


नवगछिया | खरीक पुलिस ने तेलघी से 3.270 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि खरीक थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान, ए०एल०टी०एफ० बिहपुर के द्वारा तेलघी गांव से ईम्पीरियल ब्लू का 750 एम.एल. का 01 बोतल, ऑफीसर च्वाइस 180 एम.एल. का 14 पाउच कुल 3.270 लीटर विदेशी शराब के साथ तेलघी निवासी शिवम कुमार गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
