


नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा पुलिस ने लूरीदास टोला से 3.500 लीटर विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी लूरी दास टोला निवासी सोनू कुमार है. मामले की प्राथमिकी ढोलबज्जा थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जबकि लूरीदास टोला से पुलिस ने शराब के नशे में दो आरोपी लूरीदास टोला निवासी बादल कुमार और कटिहार जिले के कुर्सेला के नवटोलिया निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
