


नवगछिया : तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गयी. पति परवत्ता थाना के गोनरचक के दीपक कुमार के बयान पर परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित ने बताया कि 17 जून को मैं अपने घर से बाहर था. दो बजे मेरी अनुपस्थिति में मेरी पत्नी अर्चना कुमारी, बेटी दिव्या कुमारी, बेटा अभिनव कुमार को लेकर निकल गयी, जो अभी तक घर वापस नहीं आयी है. शाम सात बजे जब में घर वापस आया, तो मैं घर में पत्नी व बच्चों को नहीं देखकर परेशान हो गया. पत्नी पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना के डुमरी के शनिचर सहनी से बात करती है. मुझे आशंका हैं कि शनिचर सहनी ने ही मेरी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है. अनहोंनी की आशंका से पूरा परिवार सहमा है.

