नवगछिया साइबर पुलिस ने बीते शनिवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। साइबर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई से एक व्यक्ति के खाते से उड़ाए गए 3 लाख एक रुपए को वापस पीड़ित के खाता में क्रेडिट करवाया गया है। इस संबंध में डीएसपी ( मुख्यालय ) सह साइबर थाना इंचार्ज सुनील कुमार पांडे ने बताया कि बीते 2 अक्टूबर को रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी अखिलेश पोद्दार के खाते से 3 लाख एक रुपया साइबर ठगों ने उड़ा दिया था। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा तुरंत ही साइबर थाना में मामले की जानकारी दी गई और साइबर थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की गई। शिकायत दर्ज होते ही ऑनलाइन प्रोसीजर के माध्यम से तुरंत ही ठगी किए गए 3 लाख एक रुपये की राशि जहां क्रेडिट होना था उससे पहले हीं वहां होल्ड लगा दिया गया।
जिससे ठगी की गई राशि साइबर ठगों के अकाउंट में क्रेडिट नहीं हो पाया और वह रुपया 10 दिनों के बाद पीड़ित व्यक्ति के अकाउंट में वापस करवा दिया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह की साइबर ठगी की घटना घटित होती है तो 6 घंटे के अंदर अगर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा साइबर थाना में सूचना दी जाती है तो ऐसे ठगी पर विराम लग सकता है और ठगी का रुपया भी वापस हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ उड़ाए गए रुपया अकाउंट में क्रेडिट होने की खबर से पीड़ित व्यक्ति के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। पीड़ित व्यक्ति ने नवगछिया साइबर थाना टीम को इसके लिए धन्यवाद दिया है।