


नवगछिया । परबत्ता थाना एवं डायल 112 टीम द्वारा राघोपुर बिंद टोली से कुल- 03 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 54/25, धारा-30 ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत कांड दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही।
