बिहपुर प्रखंड के स्कूलों में शिक्षा विभाग की ओर से चलाये जा रहे 30 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ. राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में गतिविधियों के माध्यम से कक्षा छह व सात के छात्र-छात्राओं में भाषा व गणित के बुनियादी कौशल संवर्द्धन करने के लिए एक से 30 जून तक चलाया गया था. शनिवार को प्रखंड के राजकीय मवि गौरीपुर सीआरसी में आयोजित समापन समारोह में एसआरपी,
केआरपी जिज्ञाधर जिग्र ने बताया कि इस सीआरसी में संचालित कैंप में 55 बच्चों को शिक्षा स्वयं सेवक, तालिमी मरकज,जीविका दीदी व प्रशिक्षु शिक्षक ने कक्षा में कमजोर बच्चों को भाषा व गणित की शिक्षा समेत बुनियादी कौशल संवर्द्धन के लिए सिखाया व पढ़ाया .समर कैंप में 10 से 12 बच्चे पहुंचते थे. गौरीपुर सीआरसी में आयोजित समापन समारोह में अर्जुन, रंजीत, प्रमोद, सुमित व मुन्ना, शिक्षा स्वयंसेवक समेत ममता देवी व जीविका दीदियां उपस्थित थी