

पूर्णिया जिला के रुपौली थाना के विहुती निवासी युवक की सोमवार की सुबह डूबकर हुई थी मौत
नवगछिया : एसडीआएफ टीम के द्वारा डूबे युवक की गंगा में तलाश की मांग को लेकर परिजनों ने मंगलवार को जाह्नवी चौक के पास रोड जाम कर दिया. जाम करते ही विक्रमशिला पुल सहित दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. शव मिलने के बाद जाम खत्म किया गया. ज्ञातव्य हो कि पूर्णिया जिला के रुपौली थाना के विहुती निवासी कुलदीप शर्मा का पुत्र सौरभ कुमार सावन की पहली सोमवारी को महादेवपुर घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान डूब गया था.

उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची थी. इससे आक्रोशित परिजन जाह्नवी चौक को जाम कर दिया. लगभग एक घंटा से अधिक समय तक जाम से यात्री परेशान रहे. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में ट्रक, बस, जीप, कार, फंसी हुई थी. परिजनों का कहना था कि सोमवार को दो बजे ही सौरभ कुमार स्नान करने के दौरान महादेवपुर घाट पर डूब गया था. किंतु एसडीआरएफ की टीम खोजने नहीं आई.

डूबे युवक की तलाश को लेकर जिला पदाधिकारी, सांसद अजय मंडल व विधायक को भी फोन किया गया किंतु किसी के द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की गयी. अंतत: स्थानीय नाविक के द्वारा शव को खोज कर निकाला गया. शव मिलने के पश्चात परिजन जाम तोड़ दिये. जाम टूटने के पश्चात वन वे करके वाहनों को निकाला गया. परवत्ता थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. कोई नवगछिया अस्पताल पहुंचे दर्जनों परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से सबों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
