


कांड में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित
नवगछिया। 17 फरवरी की रात्री झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर वार्ड संख्या 04 मे अज्ञात अपराधियों के द्वारा स्थानीय निवासी 30 वर्षीय दलित महिला भगिया देवी पति मंगल ऋषिदेव की गला दबाकर हत्या कर दिया गया। अगले दिन मृतका का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर मकई खेत से बरामद हुआ था। झंडापुर पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परीजन को सौंप दिया। घटना के बाद नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर .

पहुंचकर मामले की जांच की वही पीड़ित परीजन से मिलकर घरवालों के हाल जाना तथा घटना को लेकर जानकरी ली। एसपी ने मामले में अविलंब कार्यवाई करने को लेकर विशेष टीम का गठन किया है। बुधवार को मृतका की सास कमलेश्वरी देवी ने झंडापुर थाना में आवेंदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराई है। गौरतलब हो कि मृतका के पति मांगन ऋषिदेव परदेस में मजदूरी करते हैं। झंडापुर थाना अध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि आवेंदन पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
