नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपूर्ति को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एडीएसओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के दौरान पूर्व के हुए आपूर्ति की बैठक में अनुश्रवण समिति के द्वारा दिए प्रस्ताव की समीक्षा की गई.
पूर्व की बैठक में दिए गए प्रस्ताव पर हुए कार्य संतोषप्रद पाए गए. शुक्रवार की हुई बैठक में अनुश्रवण समिति की के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में खाद्य सामग्री का वितरण लाभुकों के बीच सही ढंग से हो रहा है. लेकिन कुछ डीलर के द्वारा पॉस मशीन की पर्ची नहीं की जाती है. इस संदर्भ में एसडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सभी डीलरों को उपभोक्ताओं को पॉस मशीन की पर्ची दिए जाने का निर्देश दिया.
अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में खाद्यान्न की गुणवत्ता में सुधार है. लाभुकों के बीच गुणवत्तापूर्ण अनाज का वितरण किया जा रहा है. बैठक के दौरान एडीएसओ ने कहा कि इस माह दो दिन पूरे अनुमंडल में सभी डीलरों के द्वारा सरकार के निर्देशानुसार अभियान चलाकर आधार सीडिंग का कार्य किया गया। माइकिंग कर कार्ड धारियों को अपना आधार सीडिंग कारवाने की अपील की गई. इस अभियान में कुल आठ हजार लोगों का आधार सीडिंग किया गया.
नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वैसे कार्ड धारी जिनका आधार सीडिंग अब तक नहीं किया गया है. वैसे कार्ड धारी 31 मार्च तक अपना आधार सेटिंग करवाले. सभी डीलरों के यहां यह आधार सीडिंग का कार्य 31 मार्च तक किया जाएगा. उन्होंने कहा अगर लाभुक अपना आधार सीडिंग नहीं करवाते है तो वैसे कार्डधारियों का कार्ड 31 मार्च के बाद रद्द हो जाएगा.
बैठक में जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी, विपिन कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, कांग्रेस नेता शंकर सिंह अशोक, जदयू नेता उमेश पटेल सहित अन्य मौजूद थे.