नवगछिया : गोपालपुर बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय, नवगछिया के द्वारा 15 अक्टूबर के बदले अब 31 अक्टूबर तक फ्लड फाइटिंग का कार्य किया जायेगा। फ्लड फाइटिंग का कार्य 15 जून से लेकर के 15 अक्टूबर तक विभिन्न कटाव स्थलों पर कराया जाता है। लेकिन जल संसाधन विभाग द्वारा इस वर्ष अब 31 अक्टूबर तक फ्लड फायटिंग कार्य कराया जाएगा। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार ने बताया कि नदी के दबाव के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि इस्माईलपुर से बिंद टोली सहित नवगछिया अनुमंडल के.
खरीक , बिहपुर , गोपालपुर व रंगरा प्रखंड के गंगा कोसी नदी पर प्रतिनियुक्ति अभियंता कार्यस्थल पर बने रहेंगे। जहां जिनकी प्रतिनियुक्ति है,वे वहीं ड्यूटी करेंगे।मालूम हो कि इस वर्ष गंगा नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई थी।जिसके कारण कुछ जगहों पर कटाव हुआ। इस्माईलपुर से बिंद टोली के बीच सैदपुर गांव के समीप तटबंध कटा गया था।इसी तरह ज्ञानी दास टोला में कटाव हुआ। इन सभी कटाव स्थलों पर विभाग लगातार कार्य कर रहा है।