नवगछिया : 33 हजार वोल्ट तार की चपेट मे आये स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी निवासी अभिनव कुमार (19) की इलाज के दौरान पटना मे मौत हो गयी. जिसका शव रविवार को गांव लाया गया.गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. भागलपुर स्थित ज्योति बिहार क्लोनी मे अपने गृह निर्माण कार्य करवाने के दौरान वह हाईवोल्टेज तार की चपेट मे आ गया था. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
मायागंज से पटना चिकित्सको ने रेफर कर दिया था.चिकित्सक के अनुसार उसका शरीर 70℅ जल चुका था. मृतक के पिता हरेराम सिंह ने बताया कि निजी जमीन हो कर 33 हजार वोल्ट का तार गया है. जिसके चपेट मे आने से पुर्व मे भी कई लोगो की जान जा चुकी है. मोहल्ले के लोगो द्वारा निजी जमीन होकर एवं आबादी वाले क्षेत्र से गुजरे तार को हटाने के लिए सामुहिक रुप से कई बार संबंधित पदाधिकारीयो को आवेदन भी दिया जा चुका है.
किन्तु इस दिशा मे कोई पहल नही किया गया.मृतक के पिता हरेराम ने बताया इस मामले को लेकर सोमवार को जीरो माइल थाना मे प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देगे. विधायक ई० शैलेंद्र भी मृतक के घर पहुंच कर परिजनो को सांत्वना दिया. कंपनी के संबंधित पदाधिकारियो को इस घटना का जिमेदार ठहराते हुए इस दिशा मे पहल करने का लोगो को आश्वासन दिया. गांव मे शोक की लहर है.