


नवगछिया थाना क्षेत्र के बीएसडब्ल्यूसी एफसीआई गोदाम में मनोकामना बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 351 महिला व किशोरियों ने कलश शोभायात्रा निकाली। करारी तीनटेंगा गंगा घाट से गंगाजल भरकर भवानीपुर काली मंदिर, बजरंगबली मंदिर होते हुए थाना चौक के रास्ते बीएसडब्ल्यूसी एफसीआई गोदाम स्थित मनोकामना बजरंगबली मंदिर में जल अर्पित किया गया।

आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। इस अवसर पर सरोज भारद्वाज, सुमन जोशी, सुधीर यादव, अजित कुमार, सुबोध यादव, पीके यादव, अमित कुमार, अवनीश कुमार, शंकर कुमार, लक्ष्मी कुमार, पवन कुमार, मधु बनर्जी, मोनू मिश्रा, अनमोल मिश्रा, संजीत कुमार, हुलो यादव, भोला कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
