


नवगछिया – रंगरा पुलिस ने 37 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी देते हुए रंगरा थाना के थाना अध्यक्ष महताव खान ने बताया की गुप्त सूचना के आधर पर मसूदनपुर बैसी में छापेमारी कर मसूदनपुर बैसी निवास क्रिकेट कुमार को 37 लीटर देशी शराब के साथ गिरप्तार कर जेल भेजा गया है.
