नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर स्थित प्रकाश कुमार यादव पिता महेंद्र यादव के श्रृगांर दुकान में छापेमारी कर 4.14 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वही मौके से कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब बेचने की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना गश्ती टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकाश कुमार यादव के श्रृंगार दुकान के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देख वह भागने लगा जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से ओल्ड मॉक डीलक्स थ्री एक्स रम कुल-4.14 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। मामले को लेकर बिहपुर थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
4.14 लीटर विदेशी शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 31, 2024Tags: 4 .14 litar