5
(1)

नवगछिया नगर परिषद स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में 4 जुलाई से 16 जुलाई तक एकादश अभिषेकात्मक रूद्राभिषेक आयोजित होगा। जिसमें 4 जुलाई को सुबह 8 बजे से कलश शोभा यात्रा झांकियों सहित नगर का भ्रमण करते हुए यज्ञशाला पहुचेगी। यज्ञशाला में परमपूज्य स्वामी आगमानंद जी महाराज जी का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा एवं उनके द्वारा रूद्राभिषेक का भी शुभारंभ किया जाएगा। कलशयात्रा में सैकड़ों महिलाएं व धर्मावलंबियों की भागीदारी होगी। 5 जुलाई को 7:30 बजे से वेदपाठ, स्त्रोत पाठ, मंडप पूजन सहित 12:30 बजे से अभिषेक, 3 बजे मंच शुभारंभ, पुनः 7 बजे से अभिषेक व 10:30 बजे रात्रि में महाआरती का समय तय है।

6 जुलाई से 10:30 बजे से शिव महापुराण की कथा का वाचन ठाकुरबाड़ी के महंत सिया वल्लभ शरण जी महाराज व 7 जुलाई से 3:30 बजे से मतस्य महापुराण का वाचन विद्यावाचस्पति डॉ० श्रवण शास्त्री जी करेंगे। 15 जुलाई को मंच समापन एवं 16 जुलाई को अभिषेक, पूर्णाहुति, विसर्जन व प्रसाद वितरण होगा। यज्ञ शुभारंभकर्ता के रूप में का० सिं० सं० वि० वि० दरभंगा के विभागाध्यक्ष डॉ० विनय कुमार मिश्र, श्री मतस्य महापुराण कथा मंच का शुभारंभ कर्ता का० सिं० सं० वि० वि० दरभंगा के कुलपति प्रो० डॉ० शशिनाथ झा होंगे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया धाम के संत शिरोमणि परम पूज्य स्वामी चिदात्मण जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में.

सेवानिवृत्त ल० ना० मि० वि० वि० दरभंगा के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो० जय शंकर झा होंगे। देवघर के पंडित श्री महेंद्र पांडे जी के द्वारा राम कथा का वाचन भी होगा। वहीं मंच समापन के दिन मुख्य अतिथि के रुप में का० सिं० सं० वि० वि० दरभंगा के प्रति कुलपति डॉ० सिद्धार्थ शंकर झा उपस्थित होंगे। यज्ञाचार्य के रूप में पंडित ललित शास्त्री एवं श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवलकिशोर दास जी के द्वारा आशीर्वचन का श्रवण भी होगा। वहीं कथावाचन के दौरान वृंदावन, काशी एवं अन्य स्थानों से आये कलाकारों द्वारा विविध झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी। यज्ञशाला के विभिन्न तैयारियों को लेकर अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, सचिव प्रवीण भगत, मीडिया प्रभारी विश्वास झा, संयोजक कुमार मिलन सागर, संरक्षक कांतेश कुमार उर्फ टीनू , शंकर जायसवाल, विभूति भूषण, अजित कुमार, संतोष यादुका सहित अन्य लगे हुए हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: