नवगछिया के अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक खेलकूद महोत्सव
स्पोर्टिएस्टा 2023 : वार्षिक खेल दिवस समारोह
अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, मदन अहल्या एडुकेयर प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई, नवगछिया ने 12 जनवरी 2024 को वर्ष 2023-24 के लिए अपने वार्षिक खेल दिवस स्पोर्टिएस्टा ’23 का आयोजन किया। यह बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम के सम्मानित मुख्य अतिथि गोपाल मंडल (विधायक, गोपालपुर निर्वाचन क्षेत्र), डॉ प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी (पूर्व वीसी टीएमबीयू, प्राचार्य, मदन अहलिया कॉलेज), निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह (अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल) आशा सिंह, (निदेशक मंडल, मदन अहल्या एडुकेयर प्राइवेट लिमिटेड), पप्पू सिंह निषाद (प्रदेश सचिव, जदयू), त्रिपुरारि कुमार भारती (जिला अध्यक्ष, जदयू), चंदेश्वरी प्रसाद सिंह (जिला अध्यक्ष, नौगछिया), रणविजय सिंह, (पूर्व अध्यक्ष, रंगरा) , प्रमोद सिंह (निदेशक, आदर्श विद्या मंदिर), अरुण झा (मदन अहलिया कॉलेज,
नवगछिया), अर्जुन मंडल (मदन अहलिया कॉलेज, नौगछिया), दिवाकर पांडे (मदन अहलिया कॉलेज, नवगछिया ), मृत्युंजय सिंह (मदन अहलिया कॉलेज, नवगछिया), रामस्वरूप प्रसाद सिंह (मदन अहलिया कॉलेज, नवगछिया), अशोक सहगल (मदन अहलिया कॉलेज, नवगछिया), विजय सिंह (मदन अहलिया कॉलेज, नवगछिया), विजय यादव (मदन अहलिया कॉलेज, नवगछिया) के आगमन के साथ शुरू हुआ। अरविंद मेमोरियल कॉलेज के उप प्राचार्य सौरभ सुमन ने मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं अनुरक्षण किया। कार्यक्रम के बाद स्कूल के विभिन्न सदनों के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसके बाद छात्रों द्वारा खेल भावना को बनाए रखने का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण समारोह हुआ।
तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक्स, 100 मीटर दौड़, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, कबड्डी, स्वागत गीत सहित विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथियों को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करने और पुरस्कार और प्रमाण पत्र देने के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के बाद स्पोर्ट्स थीम डांस का आयोजन किया गया।
खेलकूद के विभिन्न विधाओं में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिखाई । एक समय आया जब जूनियर कबड्डी में चार खिलाड़ियों ने एक टीम के खिलाड़ी कक्षा तीन के प्रियांशु को पकड़ लिया था फिर उसने अपनी ताकत दिखाई और मजबूती के साथ विनर कोर्ट पर पहुंचकर अपने टीम को जीत दिलाई । काफी रोमांच रहे कई खेल में उपस्थित दर्शकों ने भी खूब आनंद उठाया । खेल प्रतियोगिता आयोजित होने के बाद सभी विधाओं में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को मेडल व उपहार से पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के साथ राष्ट्रगान के साथ एक सकारात्मक नोट पर समाप्त हुआ।