

नवगछिया के परबत्ता थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शिवजी कुमार एवं एलटीएफ नवगछिया के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जमुनिया बाजार के पास से चार लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी जयनारायण यादव के पुत्र राजेश कुमार और सिकंदर यादव के पुत्र प्रिंस कुमार है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
