बिहपुर- 4 साल के ठेका पर सेना में बहाली की योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ आहुत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए शनिवार को बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शहीद फौदी मंडल स्मारक(झंडापुर) से बिहपुर के शहीद द्वार तक लंबा पैदल मार्च किया और अंत में सभा की.
इस मौके पर बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के सचिव अनुपम आशीष , गौरव पासवान और सामाजिक न्याय आंदोलन केगौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार नौजवानों को छल रही है.2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा करने वाली सरकार एकतरफ रोजगार के अवसर खत्म कर रही है,रिक्त पदों पर बहाली नहीं कर रही है तो दूसरी तरफ स्थायी रोजगार का ठेकाकरण कर रही है.
अग्निपथ योजना के जरिए अब सेना में भी 4 साल के ठेका पर बहाली करने जा रही है.इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.यह राष्ट्रीय सुरक्षा,सेना और छात्र-नौजवानों के साथ मजाक है।केन्द्र सरकार अग्निपथ योजना को अविलंब वापस ले.वही पैदल मार्च में पाण्डव शर्मा, निर्भय,अमित,गौतम,पियूष ,अंकित,नकुल शर्मा,अनिश,राजा , बादल,देवराज,दीपक,सुमित,बिट्टू ठाकुर, संतोष मालाकार,संजय पासवान समेत कईयुवा शामिल थे.