


नवगछिया के कोसी पार कदवा थानाचौक पर 40 लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित पूर्णिया जिला के रूपौली थाना क्षेत्र झौवारी निवासी अंजन कुमार है. इस संबंध में कदवा ओपी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चौक पर पुलिस जांच के दौरान स्कूटी पर आरोपित 40 लीटर शराब ले जाते हुए पकड़ाया है. आरोपित के विरूद्ध कदवा में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

