


बिहपुर- प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे दिन 404 लोगों ने एनआर कटाया । प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार ने बताया की मुखिया के लिये 47, सरपंच के लिये 35, पंचायत समिति 53 पंच 33 एवं वार्ड सदस्य के लिये 236 लोगों ने एनआर कटाया ।

बता दें की प्रखंड में नामांकन 30 सितंबर से 6 अक्टूबर, स्क्रूटिनी 9 अक्टूबर, नाम वापसी 11 अक्टूबर, चुनाव चिन्ह आवंटन 11 अक्टूबर , मतदान 24 अक्टूबर एवं मतगणना 26 एवं 27 अक्टूबर को मतगणना होगा ।
