बिहपुर: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक मिलकी-बिहपुर शाखा के द्वारा बिहपुर थानाक्षेत्र में तीस से अधिक ऋण धारकों पर दविश देकर त्रृण वसूली अभियान चलाया गया । दविश देने वाली टीम में बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर के साथ बिहपुर थाना के एसआई विकास कुमार भी दलबल के साथ शामिल थे । इस टीम में बैक के कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार भारती,सोनवर्षा बीसीए शिवशंकर चौधरी,
डीजेवाई बिनोद कुमार मेहता एवं मिलकी के बिनोद कुमार पोद्दार भी शामिल थे।शाखा प्रबंधक श्री ठाकुर के द्वारा डिफाल्टर ऋणियों को चेतावनी दी गई कि वे अविलंब शाखा में पहुंचकर अपना बकाया ऋण चुकता कर लें।अन्यता किसी भी समय उनकी कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी हो सकती है।इस अभियान के तहत सोनवर्षा से दो व बिक्रमपुर से एक डिफाल्टर वारंटी को पकड़ा गया।जिन्हें ऋण की राशि जमा करने पर समझौता के बाद शाम में मुक्त कर दिया गया।
शाख प्रबंधक श्री ठाकुर ने बताया कि बैंक का ऋण जानबूझ कर जमा न करने वालों की अब खैर नहीं है।कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके विरूद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।ऋण वसूली अभियान के तहत जिन वारंटियों को पकड़ा गया।उन सभी के द्वारा इस शाख से ऋण लिया गया था।लगातार नोटिसों के बावजूद भी बैंक को राशि नहीं लौटा रहे थे।पूर्व में ही पीडीआर एक्ट के तहत लगभग 450 बैंक त्रृण डिफाल्टरों के खिलाफ केस दर्ज कराया जा चुका है।इसी प्रक्रिया को आगे करते हुए सभी डिफाल्टर त्रृणियों पर नीलाम अधिकारी द्वारा बाडी वारंट निर्गत किया जा चुका है।