भागलपुर : कोरोना काल के बाद पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का आगाज भागलपुर महोत्सव का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ अलेंकर,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमण कर्ण सहित महोत्सव के कई पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया इस मौके पर मंच से संबोधित करते हुए बिहार के राज्यपाल महामहीम राजेंद्र विश्वनाथ अलेंकर ने कहा कि हम गोवा से आता हूं लेकिन जब से बिहार का राज्यपाल बना हूं तो बिहार किस लिए विशेष है इसको ढूंढने का.
प्रयास लगातार कर रहे हैं राज्यपाल ने कहा कि भागलपुर का जर्दालू आम काफी लोकप्रिय है इस लिए जर्दालू आम को बिहार सरकार के द्वारा जी आइ टैग का मान्यता भी दे दिया गया है इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस भागलपुर महोत्सव को बहुत नजदीकी से हमने देखा है भागलपुर महोत्सव के मंच पर कई स्थानीय कलाकार ने अपना जलवा बिखेरा और आज वही स्थानीय कलाकार राष्ट्रीय स्थल के मंच पर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं साथ ही शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि जब भी हमें भागलपुर महोत्सव में आने का निमंत्रण नागरिक विकास समिति के सदस्यों के द्वारा मिलता है तो हमारा प्रयास रहता है कि भागलपुर महोत्सव में जरूर पहुंचे।