नवगछिया: झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद वार्ड संख्या 06 की निवासी सुनीता देवी ने झंडापुर थाना में एक आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उनके मुताबिक, 07 दिसंबर 2024 को अभियुक्त रेणु देवी और गुड्डू कुमार उनके घर आए और पीएचईडी विभाग द्वारा जलापूर्ति के लिए टंकी बनाने का झांसा देकर जमीन देने का प्रस्ताव दिया। इस दौरान उन्हें यह भी वादा किया गया कि उनके एक बेटे को 18 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी मिलेगी और चार हजार रुपये पानी चलाने के लिए दिए जाएंगे।
लालच में आकर सुनीता देवी ने अपनी जमीन देने की सहमति दे दी, और बोरिंग का काम शुरू हो गया। लेकिन जब उन्होंने नौकरी और पैसे की मांग की, तो अभियुक्तों ने जवाब दिया कि पहले काम पूरा होने दें, उसके बाद नौकरी और पैसा मिलेगा। आरोप है कि जब सुनीता ने पैसे और नौकरी की मांग की, तो गुड्डू कुमार ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर ज्यादा छेड़छाड़ की तो उन्हें जेल भेजवा देंगे।
पीड़िता ने बताया कि उनके पति दैनिक मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं और अभियुक्तों के दबंग स्वभाव के कारण उन्हें डर है कि वे उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।