


गोपालपुर थाना की पुलिस ने हरनाथचक निवासी मनोज सिंह को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं। दियारा अजीमावाद के अजीत शर्मा के घर से 40 लीटर देशी शराब व दो सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया गया हैं। शराब बनाने वाला उपकरण भी बरामद किया गया हैं। गोसाई गांव के बमबम मंडल के घर से सुबह सुबह छापेमारी कर देशी शराब बनाने का उपकरण सहित पांच लीटर से अधिक देशी शराब को जप्त किया है।
