

नवगछिया : गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता पुलिस ने छापेमारी करते हुए अनुच्छेद के बहतरा साहनी टोला से 5 लीटर देशी शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परबत्ता पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बहतरा सहनी टोला गांव में भादो साहनी के पुत्र बौनी साहनी के द्वारा अपने हीं घर पर अवैध देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर परबत्ता पुलिस और एलटीएफ नवगछिया के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई तो पुलिस को 5 लीटर देसी शराब और शराब बनाने के सभी उपकरण प्राप्त हुआ इस छापेमारी के बाद शराब और शराब बनाने के सभी उपकरण को पुलिस ने जप्त करते हुए शराब कारोबारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के विरुद्ध परबत्ता थाना कांड संख्या -148 / 23 धारा – 30 (ए) (सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिo 2018 के अंतर्गत मामला अंकित करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।