


नवगछिया : विद्युत विभाग नवगछिया के कनीय अभियंता के लिखित आवेदन पर थाना क्षेत्र के शांति नगर मुकेरी के सुबोध मंडल पिता भागवत मंडल, राजेश मंडल पिता बनारसी मंडल,चन्द्रकिशोर मंडल पिता शिव मंडल,बौधी मंडल पिता मिश्री मंडल व योगेन्द्र यादव पिता जगदीश यादव पर चोरी कर बिजली जला कर सरकारी राशि को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर जांच पडताल किया जा रहा है.

