तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ समन्वय समिति भागलपुर द्वारा बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ गए हैं, उन लोगों का कहना है राज्य सरकार द्वारा कोषांग जो गठित किया गया है विश्वविद्यालय कर्मियों का वेतन सत्यापन किया जा रहा है, राज्य सरकार के पत्र के आधार पर हमलोगों को वेतन मिलता है लेकिन उसे दरकिनार करके.
वेतन को गलत तरीके से वेतन निर्धारण करके विश्वविद्यालय भेजा जाता है, इसके विरोध में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ समन्वय समिति के दर्जनों कर्मी आज हड़ताल पर बैठ गए हैं वहीं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के महासचिव रंजीत कुमार ने बताया हम लोगों के वेतन स्केल को काट दिया गया है अगर हम लोगों की मांगे नहीं मानी गई तो 5 अक्टूबर को सचिवालय का घेराव करेंगे पूरे बिहार के विश्वविद्यालय के कर्मचारी इसमें हिस्सा लेंगे और पटना सचिवालय का घेराव होगा।