


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग 31 नारायणपुर बसस्टैण्ड से सोमवार को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर विभिन्न ब्रॉण्ड के 50 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सलखुआ निवासी शराब तस्कर महेंद्र महतों के पुत्र सुनील महतो एवं बालेश्वर महतो के पुत्र अजय महतो को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।उक्त जानकारी एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने देते हुए बताया की दोनों के पास से 50 बोतल शराब बरामद किया गया है जिसको लेकर भवानीपुर ओपी में मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया।

