5
(1)

भागलपुर : हत्या मामले में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी कुख्यात बदमाश को सिटी एसपी के विशेष टीम ने छत्तीसगढ़ से धर दबोचा है गिरफ्तार आरोपी पर चोरी अपहरण दंगा और मारपीट जैसे आधा दर्जन गंभीर मामला दर्ज है SSP आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी की पुष्टि की पत्रकारों को संबोधित करते हुए SSP आनंद कुमार ने बताया कि भागलपुर पुलिस के टॉप 10 लिस्ट में शामिल मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है इसी क्रम में हत्या मामले में वांछित अपराधी दशरथ महतो की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी डॉ के.रामदास के निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया था..गठित टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर थाना क्षेत्र से दशरथ महतो को गिरफ्तार किया गया मालूम हो कि दशरथ महतो भागलपुर पुलिस के टॉप 10 सूची में शामिल थे इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार भी इनाम घोषित किया गया था गिरफ्तार अपराधी की पहचान कहलगांव थाना क्षेत्र के राजन महतो के.

पुत्र दशरथ महतो उर्फ दासु महतो उर्फ दशरथ बिंद के रूप में की गई है जिस पर कहलगांव थाना में आधा दर्जन गंभीर मामला दर्ज है पड़ोसी का पीट-पीट कर क्या था हत्या मालूम कि दशरथ महतो अपने दो भाई के साथ मिलकर पड़ोसी धर्मवीर महतो को गाली गलौज करते हुए मारपीट किया था जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुए थे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी मृतक के मां यशोदा देवी के लिखित आवेदन पर कहलगांव थाना में मामला दर्ज किया गया था हत्या मामले में दशरथ मांझी फरार चल रहे थे बताया जा रहा है की वारदात को अंजाम देने के बाद दशरथ मांझी अपना प्रदेश छोड़कर फरार हो गए गिरफ्तारी के डर से छत्तीसगढ़ में मजदूरी कर भरण- पोषण करता था. इधर मृतक के मां ने आरोप लगाया था कि पड़ोसी दशरथ महतो के खेत में पुत्र ने शौच कर दिया था इसी के विवाद को लेकर अपने भाई दशरथ महतो विकेश महतो और अक्षय कुमार महतो के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी जिसमें की पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इधर पुलिस ने आरोपी दशरथ को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: