


नवगछिया – इस्माइलपुर के 519 सीट बहियार में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया जबकि करीब 10 किसानों का हजारों रुपए का पशु चारा भी जलकर राख हो गया. जानकारी मिली है कि 519 सीट निवासी बीदो मंडल का घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कई मवेशी अपने खूंटों से बंधे थे, आग लगने के बाद सबको आनन-फानन में भगाया गया. कुछ मवेशियों के भी घायल हो जाने की सूचना है. जिन का इलाज स्थानीय पशु चिकित्सक से कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अलाव से चिनगारी भड़कने के कारण आग लगी थी. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने संबंधित पदाधिकारी को घटना की सूचना देते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
