नवगछिया। नारायणपुर डाकघर के तत्कालीन उप डाकपाल, बिहपुर के अमरपुर निवासी मनोहर चौधरी (पिता- गोरे चौधरी) को 54 लाख 66 हजार 378 रुपये की राशि गबन करने के आरोप में डाक विभाग ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने नारायणपुर निवासी रिटायर फौजी राजदेव रजक (खाता संख्या: 5428009785) और उनकी पत्नी श्यानमनी देवी (खाता संख्या: 3854153083) के खातों से वर्ष 2021 और 2022 में विभिन्न तिथियों पर राशि निकाली, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में इसका लेखा-जोखा दर्ज नहीं किया।
डाक विभाग की शिकायत पर नवगछिया अनुमंडल के डाक निरीक्षक (एसडीओ) जेसी राय ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने आरोपी उप डाकपाल की गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि विभागीय जांच के दौरान राजदेव रजक और श्यानमनी देवी ने भय या बहलाने-फुसलाने के कारण सहयोग नहीं किया और मूल पासबुक उपलब्ध नहीं कराई, जिससे जांच प्रभावित हुई।
भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, और जल्द ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस गबन के मामले ने नारायणपुर क्षेत्र के लोगों को हिला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से डाकघर पर लोगों का भरोसा कमजोर हुआ है।
इस मामले में ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी उप डाकपाल के साथ ही अन्य संदिग्ध लेन-देन की भी जांच हो और पीड़ितों को न्याय मिले। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।