


नारायणपुर- प्रखंड क्षेत्र में रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षर महिलाओं का बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन हुआ.मध्य विद्यालय नवटोलिया ,मध्य विद्यालय रायपुर ,मध्य विद्यालय मिर्जापुर समेत छह स्थानों पर केन्द्र बनाया गया था. बीआरसी से मिली जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केंद्र से कुल 631नव साक्षरों की उपस्थिति दर्ज की गयी हैं. जिसमें 49 अनुपस्थित थे. इस परीक्षा में टोला सेवक,तालीमी मरकज समेत संबंधित केंद्र के प्रधानाध्यापक आवश्यक सहयोग कर रहे थे.
