नवगछिया – कुर्सेला में 33 केवी का कार्य प्रगति पर रहने के कारण आज गुरुवार को भी दिन के ग्यारह से चार बजे तक नवगछिया समेत आस पास के क्षेत्रों की बिजली बाधित रहेगी. जबकि बुधवार को भी नवगछिया शहर सहीत आस पास के क्षेत्रों में सुबह ग्यारह बजे से शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित किया गया था. जबकि शाम चार बजे तक ही आपूर्ति बहाल करने की पूर्व घोषणा की गयी थी. आठ घंटे तक बिजली बाधित रहने के कारण उमस भरी गर्मी में नवगछिया शहर सहित आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर लगातार लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे.