इस्टाग्राम पर एक दूसरे से हुआ प्यार
ग्रामीणों की उपस्थति में विश्वकर्मा मंदिर में रचाई शादी
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के चकरामी गॉव में सोमवार की सुबह विश्वकर्मा मंदिर में प्रेम प्रसंग में दरभंगा का युवक एवं चकरामी की युवती का शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीण द्वारा पुछताछ में दरभंगा के उजानी गॉव के युवक राजकुमार चौपाल ने बताया की इस्टाग्राम से नारायणपुर के चकरामी की युवती से बीते छः माह से दोस्ती हुआ और धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों सात फेरे लेने के लिए आतुर होने लगे। युवती के घर वालों को जब मामले की जानकारी मिली तो उससे कुछ दिन पहले मोबाइल छीन लिया गया।
जिससे दोनों में संपर्क टूट गया। संपर्क टूटने के बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत नहीं हो पाने पर सोमवार की सुबह दरभंगा से युवक राजकुमार चौपाल अपने दोस्त जितन कुमार चौपाल के साथ अचानक छात्रा के घर में घुस गया और कहने लगा कि मैं उससे शादी करूंगा। मैं उससे प्यार करता हूं। जबकी एक दूसरे से दोनों कभी मिले भी नहीं थे। केवल इंस्टाग्राम और वीडियो कॉल पर बातचीत हो रही थी। आमने-सामने कभी मुलाकात नहीं हुआ था। प्रत्यक्ष तौर पर कहीं किसी ने एक दूसरे का चेहरा तक नहीं देखा था । प्रेमी ने जब प्रेमिका के घर में घुसकर कहा कि शादी करने के लिए आया हूँ तो घर वालों ने हंगामा किया ।
शोर गुल से आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। सभी ग्रामीणों ने प्रेमी युगल से पूछा तो दोनों शादी करने के लिए राजी थे। युवक युवती के जिद्द पर ग्रामीणों ने मिलकर गाँव के विश्वकर्मा मंदिर में दिन में ही दोनों की शादी करवा दी । सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने प्रेमी युगल एवं ग्रामीणों से पुछताछ कर युवक के परिजनों को बुलाने को कहा गया। इधर ग्रामीण की मॉग थी की युवक के परिजन आने पर पंचायत के सरपंच के माध्यम से स्टॉम्प पेपर पर लिखित रूप से छात्रा को भेजा जाए । मालूम हो की बीते वर्ष युवती के दादा रिटायर्ड फौजी को युवती की मॉ ने प्रेमी संग मिलकर गोली मारकर हत्या कर दिया था जिस कांड में वह अबतक फरार है।जबकी पिता मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।