नवगछिया : राष्ट्रीय सेवा योजना, जी बी कॉलेज, नवगछिया इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन पोषित गांव अम्बेडकर नगर(मुसहरी टोला),नवगछिया में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूकता, एड्स जागरूकता एवं वोटर जागरूकताअभियान चलाया गया। तथा एक स्वास्थ्य जांच शिविर नगर परिषद अध्यक्ष प्रीति कुमारी, प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के सहयोग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,नवगछिया के सौजन्य से लगाया गया । जिसमें 200 लोगों का स्वास्थ्य जांच डॉ सत्येंद्र कुमार के द्वारा किया गया और दवाई दी गई। इस अवसर पर स्वयंसेवक आंचल, कुसुम,गौरव,धीरज,निकिता,जुगनू, सोनी,प्रणव, प्रज्ञा, अभिलाषा, जिया, नुपुर, शिवम,अंकुश, शुभम, निशा, कुसुमलता, रिंकी, शाहिदा परवीन, मनिका आदि मौजूद थे। अंत में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवगछिया डॉ बी दास एवं रमन कुमार को धन्यवाद दिया एवं स्वयंसेवकों को उत्साहित करते हुए कहा कि यदि सभी स्वयसेवक और जनमानस इस अभियान को अपने जीवन में उतारे तो हमारा राज्य सबसे अग्रिम पंक्ति में होगा।
सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन पोषित गांव अम्बेडकर नगर मुसहरी टोला में कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार March 2, 2024Tags: 7 divasiya