70वीं बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितताओं और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को युवा शक्ति द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का भागलपुर में मिला-जुला असर देखा गया।
तिलकामांझी विश्वविद्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी विश्वविद्यालय को पूरी तरह से बंद करा दिया और विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन के सामने सड़क जाम कर दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ तीखे नारे लगाए।
पप्पू यादव के आह्वान पर प्रदर्शन
यह प्रदर्शन पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर आयोजित किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने बीपीएससी परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग करते हुए विरोध जताया।
प्रशासन ने की सुरक्षा व्यवस्था
बिहार बंद को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन ने सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया। सुरक्षा के चलते कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
बाजार और यातायात पर बंद का असर
भागलपुर के बाजार क्षेत्र में बंद का असर कम नजर आया। अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें थोड़ी देर से खोलीं। वाहनों की आवाजाही पर भी बंद का असर पड़ा, जो दोपहर 12 बजे के बाद सामान्य हो गया।
निष्कर्ष: बिहार बंद के तहत भागलपुर में प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगें जोर-शोर से उठाईं, लेकिन आम जनजीवन पर इसका आंशिक असर ही पड़ा।