भागलपुर : बीते 5 नवम्बर को अकबरनगर थाना को सूचना मिली कि ग्राम इंग्लिश चिचरौन निवासी आलम खान का कुछ अपराधकर्मियों ने अपहरण कर लिया है और 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की और छापेमारी करते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की। आलम खान के भाई मुस्तकीम खान द्वारा आवेदन देने पर अकबरनगर थाना में मामला दर्ज किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. के रामदास के निगरानी और पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तकनीकी, वैज्ञानिक और मानवीय सूचनाओं के आधार पर 72 घंटे के भीतर घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया। 8 नवम्बर को पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर आलम खान का शव भी बरामद कर लिया।
इस घटना के मुख्य अभियुक्त शाहिद राजा उर्फ राजू को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
“हमारी पुलिस टीम ने 72 घंटे के भीतर अपहरण और हत्याकांड का खुलासा किया। इस कार्रवाई में गिरफ्तारी और शव की बरामदगी एक बड़ी सफलता है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” – डॉ. के रामदास, पुलिस अधीक्षक नगर, भागलपुर।