भागलपुर /निभाष मोदी
भागलपुर, 76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 को लेकर भागलपुर के कई सरकारी दफ्तरों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सबसे पहले जिलाधिकारी आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम शुरू हुआ फिर भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया उसके बाद आयुक्त कार्यालय,आरक्षी उप महानिरीक्षक कार्यालय ,समाहरणालय परिसर कार्यालय में भी झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हुआ
वही समाहरणालय परिसर में राजा राममोहन राय के प्रतिमा पर भी कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया उसके बाद अनुमंडल कार्यालय सदर, जिला परिषद कार्यालय ,वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, होमगार्ड कार्यालय सैंडिस कंपाउंड , पुलिस लाइन और महादलित टोला के अलावा भी कई जगहों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन किया और 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और मिठाइयां बांटी गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी ने समूह को एकता में बंद कर धर्मनिरपेक्षता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सौहार्द को बनाए रखने की अपील की वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहां अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति एवं शहर में कई जगह कैमरा को लगाकर उसे निगरानी करने का कार्य चल रहा है परंतु लोगों को अपने में भी सजग और संभल कर चलने की जरूरत है।