

नवगछिया के कुम्हार पट्टी स्थित एक विद्यालय में मंजूषा प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर, नवगछिया विकास समिति, और बिहुला विषहरी पूजा समरोह समिति के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय मंजूषा समर कैंप का समापन रविवार को हुआ।

इस मंजूषा शिविर में राष्ट्रीय कलाकार अश्विनी आनंद और मंजूषा कलाकार खुशी श्री ने प्रशिक्षण दिया। माही यशपाल, पल्लवी कुमारी, अनुराग झा, और अनीष यादव ने बच्चों को पेंटिंग में सहयोग किया। प्रशिक्षण शिविर में 60 विद्यार्थियों ने भाग लेकर मंजूषा पेंटिंग की बारीकियों से अवगत हुए।

मंजूषा समर कैंप में जवाहर नवोदय विद्यालय, रूगंटा बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, बाल भारती विद्यालय, सावित्री पब्लिक स्कूल, धर्मचंद्र शिशु संस्कार, एएसवी पब्लिक स्कूल, साउथ पाइंट, आदत्या मिशन स्कूल सहित मध्य विद्यालय भवानीपुर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

संयोजक मुकेश राणा ने बताया कि मंजूषा समर कैंप में प्रशिक्षण देने वाले कलाकार और सभी प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को आगामी सप्ताह में सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।