भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानगंज के द्वारा काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष त्रीभुवन राम ने की| इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन राम ने कहा कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पूरे बिहार के प्रत्येक प्रखंड में बिहार सरकार नीतीश कुमार से 8 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया|
जिसमें बिहार सरकार से मांग है| कि सरकार के द्वारा जो नियुक्ति नियमावली 2023 मैं सुधार कर पूर्व में नियुक्त सभी निकाय शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए |इस नियमावली से अक्षाहित किया जाए| सभी शिक्षकों को पुराने पेंशन योजना का लाभ देते हुए |स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति किया जाए |
जिससे हम लोगों का जीवन यापन सम्मान जनक रूप से चलने पर छात्र-छात्राएं को शिक्षा देने में कोई परेशानी नहीं होने की बात कही |इस बात को लेकर 8 सूत्री मांग का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू को देते हुए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक ज्ञापन पहुंचाने की बात कही गई| इस दौरान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, रजनीकांत रवि, अजय कुमार, ललिता कुमारी ,अनिता राय सहित इत्यादि शिक्षक मौजूद थे|