


भागलपुर के सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट से जल भरकर रोजाना लाखों शिव भक्त देवघर जा रहे हैं। कच्ची कांवरिया पथ पर भोलेनाथ की अनूठी और अनोखी भक्ति देखने को मिल रही है। ऐसे ही एक भक्त हैं लखीसराय के रहने वाले गुलशन कुमार, जो 80% दिव्यांग होने के बावजूद कच्ची कांवरिया पथ पर रेंगते हुए भोलेनाथ के दरबार जा रहे हैं। गुलशन कुमार को भोलेनाथ पर अटूट श्रद्धा और विश्वास है, और यह लगातार दूसरी बार है जब वे भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए जा रहे हैं।

