भागलपुर के नया बाजार स्थित प्रमंडलीय भगवान पुस्तकालय की 84 बीघा जमीन खोजने के लिए अनुमंडल कार्यालय में एडीएम महफूज आलम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बताया गया कि पुस्तकालय से नाम से 84 बीघा जमीन है. यह जमीन दूर दराज क्षेत्रों में है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, सभी अंचल के सीओ एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.
भगवान पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे ने पुस्तकालय को और आधुनिक बनाने के लिए इस जमीन का पता लगाने का निर्देश जारी किया है. जिसके मद्देनजर यह बैठक बुलाई गयी. बताया गया कि सात दिसंबर 1913 को ब्रिटिश शासनकाल के अवैतनिक मजिस्ट्रेट पंडित भगवान प्रसाद चौबे ने भगवान पुस्तकालय की स्थापना की थी.
भगवान प्रसाद चौबे बिहपुर के मिल्की परमेश्वरपुर गांव के निवासी थे. यह भी बताया गया कि उन्होंने वर्ष 1918 में पुस्तकालय के लिए जमीन दान में दी थी. दान की गई जमीन का खाता, खसरा,रकबा कहीं भी स्पष्ट रूप से अंकित नहीं है. बैठक में सभी सीओ एवं राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि वर्तमान में यह जमीन कहां कहां है उसे चिह्नित किया जाए. बैठक में बताया गया कि पुस्तकालय की जमीन बिहपुर, खरीक, रंगरा के दूर दराज क्षेत्रों में हैं. यदि भगवान पुस्तकालय की 84 बीघा जमीन मिल जाती है तो उससे पुस्तकालय को सालाना लाखों रुपये का आय होगा. जाहिर है इस आय से पुस्तकालय का वारा-न्यारा होगा.