नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर सड़क पर लगे वृक्षों को लेकर भागलपुर के डीएफओ भरत चिंतापल्ली ने पुल निगम के सहायक अभियंता के साथ दोनों तरफ बनने वाले आरोपी के स्थल का निरीक्षण किया इस मौके पर डीएफओ ने अपने अधिकारियों के साथ सड़क के किनारे लगे वृक्षों की भी जानकारी लेते हुए वृक्ष काटने को लेकर कई तरह की बात कही । मौके पर पुल निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस आरओबी निर्माण के दौरान 850 मीटर लंबा आरोबी बन रहा है।
जिसमें से 10 पाया रेलवे केबिन के दक्षिणी और एवं 11 पाया उत्तर की ओर बनेगा। इस दौरान जो भी पेड़ पौधे हैं उसको काटने से पूर्व वन विभाग से एनओसी लेना था इसी को लेकर के हम लोगों ने वन विभाग के अधिकारी से स्थल निरीक्षण कराया है। मालूम हो कि इस 850 मीटर लंबे आरोबी पुल के निर्माण को लेकर के कुल ढाई दर्जन से अधिक पेड आ रहे हैं। जिसमें पीपल कदम जैसे पेड़ हैं।
नर्सरी का भी किया निरीक्षण
वन विभाग के द्वारा संचालित नवगछिया मदन अहिल्या के समीप चल रहे नर्सरी का भी निरीक्षण डीएफओ भरत चिंतापल्ली ने किया। इस मौके पर मौजूद वंरक्षी एवं वनपाल से नर्सरी में तैयार हो रहे पौधे एवं बीज के बारे में जानकारी ली जिसमें कई तरह के बीज एवं पौधों को लेकर के वनपाल पूनम कुमारी एवं वंरक्षी अमन कुमार ने बताया। इस निरीक्षण के दौरान पुल निगम के सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारी व एजेंसी मौजूद थे।