

नवगछिया : श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ कथा नो अप्रैल से 17 अप्रेल तक नवगछिया के खगड़ा में होगा. कथा व्यास स्वामी आगमानंद महाराज होंगे. यज्ञ नवगछिया के खगड़ा में होगा. खगड़ा में यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक किया गया. जिसमें स्वामी मानवानंद, कुंदन, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप यादव, खगड़ा के मुखिया सुनील सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित शंभुनाथ, सचिव ओम प्रकाश, पप्पु भगत ने अपनी बातों को रखा. कहा गया कि इस यज्ञ में नवगछिया प्रखंड के सभी मुखिया का सहयोग लिया जायेगा. अगला बैठक नो मार्च को होगा.
