कोरोना महामारी की रोकथाम के साथ विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 9 डीएसपी रैंक के अफसरों को फील्ड में उतारा गया है। इनमें 7 को विभिन्न जिलों में डीएसपी मुख्यालय जबकि दो को एसडीपीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस मुख्यालय ने इनकी तैनाती का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक डीएसपी (मुख्यालय) मुंगेर मो. शिबली नोमानी को हिलसा और महिला बटालियन में तैनात निशित प्रिया को मंझौल का एसडीपीओ बनाया गया है। इसके अलावा 7 पुलिस अफसरों को डीएसपी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है।
इनमें ईओयू में तैनात रंजन कुमार को बक्सर, विशेष शाखा में तैनात द्वारिका पाल को अरवल, एसटीएफ में तैनात सुनील कुमार शर्मा को अररिया, सीआईडी में तैनात मुरली मनोहर मांझी को जहानाबाद, एसटीएफ में तैनात अमन कुमार को सुपौल, राज किशोर सिंह को वैशाली और पुलिस अकादमी में पदस्थापित मुकुल कुमार रंजन को मुंगेर का डीएसपी (मुख्यालय) बनाया गया है। सभी पुलिस अफसरों को अविलंब तैनाती वाले जिलों में एसपी के समक्ष रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं।