भागलपुर में गांजा शराब जैसी कई नशीले पदार्थ धड़ल्ले से अवैध तरीके से बिक्री हो रहे हैं इसको लेकर प्रशासन काफी सजग है फिर भी नशीले पदार्थ के व्यापारी व बड़े पैमाने पर तस्कर इसका व्यापार करने से बाज नहीं आ रहे ताजा मामला भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना का है जहां वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बीएसआरटीसी बस से कुछ व्यक्ति गांजा की तस्करी कर कुर्सेला से भागलपुर की ओर आ रहे.
हैं यह सूचना मिलते ही छापेमारी टीम का गठन करते हुए कोच बस की तलाशी ली गई तो उस बस से एक महिला सहित दो तस्कर 9 किलो 250 ग्राम गालियां तीन मोबाइल तीन बैग और नगद 1100 रुपए के साथ धर दबोचे गए जिन तीनों की गिरफ्तारी हुई है उसमें रजनी कुमारी कृष्णा यादव और मोहम्मद कमाल है।
अब सवाल यह उठता है कि इतनी पाबंदी होने के बावजूद गांजा तस्कर खुलेआम गांजे की तस्करी कर रहे हैं यह साफ तौर पर कहीं ना कहीं पुलिस को चेतावनी देने वाली बातें दिख रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि यह तीनों तस्कर कहीं अंतरराज्य गिरोह का सदस्य तो नहीं?