नवगछिया : नौ सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए छह बेंच बनाए गए हैं. इस संबंध में विधिक सेवा के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार रहेंगे. इस बेंच पर मोटर केस, यूको बैंक के ऋण वसूली होंगे. द्वितीय बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सुशांत रंजन पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी रहेंगी. इस बेंच पर मोटर एक्ट के केस इसी न्यायालय के, पंजाब नेशनल बैंक के ऋण वसूली होंगे. बेंच नंबर तीन पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय राकेश रंजन सिंह पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार रहेंगे. इस बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के केस, बिजली, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ऋण वसूली होंगे. चौथे बेंच पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार, पैनल अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद रहेंगे. इस बेंच पर केस आफ एसडीजेएम कोर्ट, बीएसएनएल के ऋण वसूली व अन्य मामलों का निष्पादन किया जायेगा. बेंच पांच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार, पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार मौजूद रहेंगे. इस बेंच पर इस कोर्ट के मामले, इंडिया बैंक, बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक के ऋण वूसली होंगे. बेंच नंबर छह पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आस्था भारती पैनल अधिवक्ता कुंजलता कुमारी रहेंगी. इस बेंच पर इसी बेंच के मामले, ऋण वूसली बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, कैनरा बैंक के होंगे.