नवगछिया : पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने लोक सभा चुनाव को लेकर दूरस्थ मतदान केंद्रों का जायजा लिया. कटिहार जिला के सीमावर्ती क्षेत्र रंगरा चौक प्रखंड के कोसकीपुर सहोड़ा मतदान केंद्र को देखा. यह मतदान केंद्र रंगरा चौक प्रखंड से 15 किलोमीटर दूर कटिहार जिला के कुरसेला होकर जाना पड़ता है. बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओं के बूथ का निरीक्षण किया. मतदान केंद्र में शौचालय, बिजली, पानी, भवन, स्लोप को देखा. एसपी ने इस संबंध में स्थानीय लोगों से बातचीत की. लोगों से पूछा कि आप लोगों को मतदान करने में कोई परेशानी तो नहीं होती है. कोई डराता या धमकाता तो नहीं है. आप सभी लोग निर्भिक होकर मतदान करें.यदि कोई डराता है, सीधा पुलिस को सूचित करें. चुनावी सभा के मैदान का जायजा लिया. मदन अहिल्या महिला कॉलेज के मैदान को देखा व प्राचार्य से बात की.
लोक सभा चुनाव को लेकर दूरस्थ मतदान केंद्रों का लिया जायजा | | GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर April 4, 2024 April 3, 2024Tags: Lock sabha