


नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत काजीटोला जामा मस्जिद परिसर में गुरुवार को सरपंच सुल्तान किंग की अगुवाई व युवाओ के सहयोग से माह ए रमजान मुबारक पाक महीने के मौके पर दावत ए इफ्तार का आयोजन कराया गया। इस दावतें इफ्तार में हिंदू-मुस्लिम एकता देखने को मिला। सभी मिलकर साथ में रोजा खोलें। इस मौके पर बिहपुर जिप सदस्य मोईन राईन, मुखिया मोहम्मद गुलजार, मुखिया मो सलाउद्दीन, पैक्स रबुल हसन, रोहित आनंद शुक्ला, समाजसेवी मो जहांगीर, शेख मकबूल, मो इरफान आलम, मो इबरार आलम, मो पुतुल, पंसस प्रतिनिधि मो जावेद, शिक्षक साहिन अख्तर, वसीम अकरम, मो वाजिद अली, जावेद खान, मो आजम, मो रिंकू, मो गुलजार समेत कई समाजसेवी व अन्य ऊपस्थित थे।

