


नवगछिया। कटिहार-बरौनी रेलखंण्ड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह डाउन महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली से किशनगंज जा रहा युवक किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना निवासी मो यनूस के पुत्र मो मिस्टर अली गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को यात्री की मदद से नारायणपुर जीआरपी ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया गया।सीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने बताया की जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया और घटना को लेकर जख्मी युवक के परिजनों को सुचना दिया गया।

